December 23, 2024

कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने निगम की कार्यवाही जारी, 01 लाख 60 हजार रू. का लगाया गया अर्थदण्ड

कोरबा 25 जनवरी। नगर पालिक निगम केारबा द्वारा कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। आज भी निगम के सभी 08 जोन में निगम अमले ने सजगता बरतते हुए मास्क न लगाने वालों व प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने के साथ ही उन्हें समझाईश भी निगम अमले द्वारा दी गई, वहीं अब तक प्रोटोकाल का उल्लंघन करने व मास्क न लगाने पर निगम द्वारा 01 लाख 60 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया जा चुका है।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने तथा संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निरंतर जमीनी कार्यवाही की जा रही है, एक ओर जहांॅ लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की समझाईश विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर उल्लंघन करने वालों पर अर्थदण्ड भी लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज निगम के विभिन्न जोनांतर्गत मास्क न पहनने एवं प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर निगम अमले ने अर्थदण्ड की कार्यवाही की तथा 6900 रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कोरबा जोनांतर्गत 700 रूपये, टी.पी.नगर जोनांतर्गत 900 रूपये, कोसाबाड़ी जोनांतर्गत 1000 रूपये, पं.रविशंकर शुक्ल जोनांतर्गत 400 रूपये, बालको जोनांतर्गत 800 रूपये, दर्री जोनांतर्गत 1600 रूपये, बांकीमोंगरा जोनांतर्गत 500 रूपये, सर्वमंगला जोनांतर्गत 1000 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। निगम द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान अब तक 01 लाख 60 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया जा चुका है।

Spread the word