December 23, 2024

किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस कर रही जांच

कोरबा 25 जनवरी। अपनी बुआ के घर रह रही भतीजी की संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों की सूचना पुलिस ने पंचनामा किया। मोबाईल पर कुछ संदेश मिलने की जानकारी है। इस आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी।

जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कांशी नगर इलाके में 16 वर्षीय किशोरी की मौत की जानकारी पिछली शाम उसके परिजनों को हुई और इसके बाद पुलिस को अवगत कराया गया। रायुपर जिला अंतर्गत सिलतरा की रहने वाली किशोरी काफी समय से अपनी बुआ के पास रह रही थी और पढ़ायी कर रही थी। ऑनलाईन पढ़ाई और अन्य सूचनाओं के लिए वह एंडरॉईड मोबाईल का उपयोग भी कर रही थी। इस बीच ऐसा कुछ हुआ कि उसने जान दे दी। उसकी मौत से परिजन सक्ते में आये। पुलिस ने बताया कि मौके से किसी प्रकार का सुसायड नोट नहीं मिला लेकिन मोबाईल पर कुछ डिटेलस मिले हैं, जिससे मामले की तह तक जाने में सफलता मिलती है। इसी आधार पर प्रकरण की जांच पर पुलिस करेगी। फिलहाल इस मामलें में 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया गया।

Spread the word