December 24, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

हर रोज

*बुधवार, माघ, कृष्ण पक्ष, नवमी, वि.सं. 2078 तदनुसार 26 जनवरी 2022*

*देश में आज-*
*(कमल दुबे द्वारा)*

– राष्ट्र मनाएगा 73वां गणतंत्र दिवस

– राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नई दिल्ली में राजपथ पर परेड की लेंगे सलामी

– दीव प्रशासन को सौंपा जाएगा आईएनएस खुखरी

– कर्नाटक सरकार राज्य के 12 जिलों में ‘ग्राम वन’ कार्यक्रम करेगी शुरू

– झारखंड में आज से ईंधन पर 25 रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी पाने हेतु आधार कार्ड की होगी जरूरत

– तनाव कम करने के प्रयास में अपने फ्रांसीसी और जर्मन समकक्षों के साथ बातचीत के लिए पेरिस में रूसी और यूक्रेनी अधिकारी करेंगे मुलाकात

– अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस

– गणतंत्र दिवस.

कमल दुबे, सम्पर्क- 94252 20729

Spread the word