December 23, 2024

बलात्कार का फरार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 28 जनवरी। पीड़िता ने 26 नवंबर 2021 को प्रार्थिया रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा शादी का झूठा झांसा देकर उससे विगत 02 वर्षों से जबरन शारीरिक संबंध बनाया है तथा शादी के लिए बोलने पर जान से मारने की धमकी दिया है।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी घटना दिनांक से फरार था कि 27 जनवरी 2022 के रात्रि आरोपी के ग्राम बिझरा एवं उसके आसपास देखे जाने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराज पटेल के निर्देशन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में तत्काल थाना कटघोरा से पुलिस टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु रवाना किया गया तथा पतासाजी के दौरान आरोपी के उसके निवास ग्राम बिंझरा में होने की सूचना मिलने पर दबिश दिया गया । पुलिस को देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस पार्टी के द्वारा पकडा गया। पुछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अपना नाम लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा बताया गया। उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word