December 23, 2024

छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन ने महंगाई भत्ते की मांग को लेकर जताया विरोध

कोरबा 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर कमल वर्मा प्रांत संयोजक के निर्देशन में प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारी अपनी 02 सूत्रीय मांग केंद्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर 28 जनवरी को जिला कोरबा के अंतर्गत विभिन्न विभागों मे कार्यरत कर्मचारी अधिकारी अपने अपने कर्तव्य स्थल मे काली पट्टी लगाकर मांगों के समर्थन में कार्यरत रहे । प्रांतीय निर्देश के अनुरूप 28 एवम् 29 जनवरी को दो दिवस काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे तथा उक्त तिथी से 31 जनवरी 2022 तक सी एम ओ छत्तीसगढ़ एवम् मुख्यमंत्री को मांगों के समर्थन में ट्वीटर अभियान निर्धारित है जिसमें हमे चाहिए न्याय केंद्र के समान 31 प्रतिशत डी , सातवां वेतन मान के अनुरूप मकान भत्ता। मुख्यमंत्री करें न्याय। छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारी अधिकारी करेंगे ट्वीट।

कार्यक्रम को सफल बनाने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के संयोजक के आर डेहरिया के नेतृत्व में एस के द्विवेदी, तरूण सिंह राठौर ,ओम प्रकाश बघेल, टी आर कुर्रे, नकुल सिंह राजवाड़े, महेंद्र मिश्रा, राधारमण श्रीवास, बलित राम वाघमारे, सुभाष डडसेना द्वारा जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पशु चिकित्सा विभाग, कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, इनकम टैक्स, सहायक आयुक्त आजाक, कोषालय, आबकारी विभाग, श्रम विभाग नापतोल विभाग एवं अन्य विभाग के कार्यालयों में जाकर कार्यरत कर्मचारियो एवं अधिकारियों को काली पट्टी प्रदान कर काली पट्टी लगाकर कार्यालयों मे अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विरोध प्रदर्शन करने प्रेरित किया गया। साथ ही समूह फोटो छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के व्हाट्सएप समूह में प्रेषित करने आग्रह किया गया। उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा महंगाई भत्ते एवं एच आर ए की मांग को लेकर मुखर होते हुए विरोध जताया गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा सरकार को स्पष्ट तौर पर अल्टीमेटम देते हुए कर्मचारियों के हित की मांगों को लेकर गंभीरता से समाधान करने की बात कही अन्यथा अगले चरण में प्रदेशभर के कर्मचारी अधिकारी लामबंद होकर विशाल जन सैलाब के साथ आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी गई है। उक्त प्रेस विज्ञप्ति महासचिव तरूण सिंह राठौर एवं प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल द्वारा जारी किया गया।

Spread the word