December 23, 2024

रोटरी क्लब द्वारा दिव्य ज्योति छात्रावास में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

कोरबा 29 जनवरी। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा दिव्य ज्योति छात्रावास में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल एवं इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा सिमरन कौर ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान द्वारा सलामी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से रोटरी क्लब कोरबा द्वारा चलाए जा रहे हैं प्लास्टिक फ्री कोरबा द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट पर हमारे कुछ महिला साथी जिन्होंने निःशुल्क थैला सिलाई करके रोटरी क्लब को सहयोग किया है उनका सम्मान प्रशस्ति पत्र द्वारा हमारी संस्था ने किया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने निहारिका में स्थित मातृछाया अनाथालय का भ्रमण किया और वहां के लिए उपयोगी लेक्टोजन पाउडर और बेबी डायपर सहयोग के रूप में दिया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य पूर्व अध्यक्ष रीता क्षेत्रपाल सचिव भूमिका अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष पारस जैन, नितिन चतुर्वेदी, संजय अग्रवाल, साहिल क्षेत्रपाल, प्रशांत मुरारका मोहिंदर कौर, रजनीश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, डॉक्टर संजय अग्रवाल, डॉक्टर प्रिंस जैन आदि सदस्य उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने दी है।

Spread the word