December 23, 2024

सड़क निर्माण को लेकर नागरिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कोरबा 31 जनवरी। भिलाईबाजार मार्ग व पंतोरा मार्ग का निर्माण नहीं होने पर गेवरा क्षेत्र के नागरिक आक्रोशित हो गए हैं। एसईसीएल प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी देते हुए 7 फरवरी को कबीर चौक में चक्काजाम करने की बात कही है। लगातार क्षेत्र में हो रहे ब्लास्टिंग के चलते भी लोग परेशान हैं। ग्रामीणों को मकान क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है।

पंतोरा मार्ग निर्माण के लिए वार्ड पार्षद अजय प्रसाद, शाहिद कुजूर ने भी एसईसीएल को पत्र लिखा था। भिलाईबाजार मार्ग निर्माण के लिए भी क्षेत्र के ग्रामीण सूर्यकांत पाटले सहित कई लोगों ने प्रबंधन से मांग की थी। सड़कों पर कोयले से भरे ट्रक चल रहे हैं लेकिन पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है। वार्ड पार्षद अजय प्रसाद, विनय बिंझवार, अमरजीत सिंह, शाहिद कुजूर ने व्यापारियों की बैठक लेते हुए आंदोलन में समर्थन करने की मांग की है। अब व्यापारी भी नागरिकों के साथ चक्काजाम करेंगे।

Spread the word