December 23, 2024

मोबाइल दुकान पर चोरों ने बोला धावा, हजारों का सामान पार

कोरबा 31 जनवरी। कुसमुंडा थानांतर्गत इमलीछापर चौक पर स्थित मोबाइल दुकान पर अज्ञात चोरों ने बीती रात धावा बोलकर वहां रखे कीमती मोबाइल, चार्जर व अन्य सामानों की चोरी कर ली। दुकान संचालक द्वारा सूचना दिए जाने पर कुसमुंडा पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कुसमुंडा के इमलीछापर चौक पर मोबाइल जोन नामक दुकान स्थित है जहां रविवार की रात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की है। दुकान संचालक राजा सोनी को उसके मोबाइल दुकान में चोरी हो जाने की जानकारी सोमवार की सुबह तब लगी जब बगल में ही स्थित अमर प्रोविजन के संचालक ने अपनी दुकान का ताला खोला। तब अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त था तथा दुकान का छप्पर भी टूटा हुआ मिला। अंदर गोदाम जाकर जब उसने मुआयना किया तो बगल में स्थित मोबाइल दुकान के दीवार में भी सेंध लगा हुआ पाया। उसने तत्काल इसकी सूचना मोबाइल दुकान के संचालक राजा सोनी को दी। जिस पर राजा सोनी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दुकान को देखा तो वहां रखे कई कीमती मोबाइल, चार्जर व अन्य सामान नदारद मिले। चोरों ने इसे पार कर दिया था। उन्होंने इसकी सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी। मोबाइल दुकान के संचालक की सूचना पर पुलिस ने दुकान पहुंचकर मौका मुआयना किया और चोरी का मामला दर्ज करने के साथ ही विवेचना शुरू कर दी गई। चोरी गई सामानों की कीमत कितनी है इसका आंकलन किया जा रहा है। ज्ञात रहे इससे पहले भी इस दुकान में चोरी की वारदात हो चुकी है। जिसकी रिपोर्ट संचालक द्वारा कुसमुंडा थाने में कराई गई है लेकिन कुसमुंडा पुलिस अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है जिससे उसके हौसले बुलंद हैं और लगातार इस दुकान को निशाना बना रहे हैं।

Spread the word