कटघोरा वनमंडल में घूम रहा 49 हाथियों का दल
कोरबा 31 जनवरी। जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां 49 की संख्या में हाथियों का दल तीन अलग-अलग समूहों में घूम रहा है। एक दल केंदई रेंज के बेलबंधा पहाड़ में पिछले एक पखवाड़े से डेरा जमाए हुए है जबकि दूसरा दल रेंज के ही परला पहाड़ में मौजूद है। हाथियों ने फिलहाल यहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन हाथियों के देर-सबेर उत्पात की संभावना को देखते हुए वन विभाग का अमला सतर्क है तथा हाथियों की लगातार निगरानी में जुटा हुआ है। 14 हाथियों का एक अन्य दल एतमानगर रेंज में विचरणरत है। इन हाथियों ने भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। ऐतमानगर रेंज के रेंजर शहादत खान ने बताया कि वन विभाग हाथियों की निगरानी कर रहा है तथा आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को कहा जा रहा है कि वे जंगल की ओर ना जाए।