December 23, 2024

तुमान-चिकनिपाली धान उपार्जन केंद्र में मुख्यमंत्री के नाम भा. ज. पा. ने सौपा ज्ञापन

कोरबा 31 जनवरी। आदिवासी सेवा सहकारी समिति तुमान- चिकनीपाली में प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के निर्देश एवं जिला भाजपा के नेतृत्व में बरपाली मंडल द्वारा किसानों के हित में धरना दिया गया और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बरपाली को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में विभिन्न मांग किसान हित में किया गया है। धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक किया जाए। रबी फसल के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। ओलावृष्टि व पानी से नुकसान हुए किसानों को मुआवजा दिया जाए। लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन किसानों को दिया जाए। पिछले वर्ष की अंतर राशि व 2 वर्ष की बोनस राशि तत्काल दिया जाए। यह सभी मांग 3 दिन के अंदर पूरा करने की चेतावनी दी गई है। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष एकादशी पटेल, श्याम लाल पटवा, शिवचरण गिरी शंकर पटेल, बलराम वैष्णव, प्रेम चंद पटेल, राम सनेही पटेल, संजु वैष्णव एवं कार्यकर्ता बन्धु ग्रामीण किसान भारी संख्या में मौजूद थे।

Spread the word