December 24, 2024

साई कोचिंग सेन्टर में निःशुल्क वेबिनार आयोजित

कोरबा 1 फरवरी। साई कोचिंग सेन्टर में 30 जनवरी 2022 को समय सांय 04 बजे से 06 बजे तक निःशुल्क कैरियर काऊंसलिंग वेबिनार संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। वेबिनार में लगभग 500 छात्र-छात्राओं एवं अभिभवकों ने हिस्सा लिया। वेबिनार का संबोधन मुम्बई से श्रीमति कुंजन शाह ने किया उन्होंने छात्रा-छात्रों को भविष्य में होने वाली कैरियर से संबंधित अनैक विकल्पों के बारें मे बताया सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए कुजंन शाह ने अनेक विकल्पों में मार्गदर्शन किये अंत में छात्रा-छात्राओं एवं अभिभवाकों ने अपने प्रश्न रखे और उन्हे अपने प्रश्नों के उत्तम उत्तर मिले। साई कोचिंग सेन्टर के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Spread the word