December 23, 2024

लकड़ी काट रहे ग्रामीणों पर भालुओं ने किया हमला

कोरबा 1 फरवरी। जंगली जानवरों का उत्पात कोरबा रेंज में बढ़ता जा रहा है। आमाडांड इलाके में दो भालुओं के द्वारा किये गए हमले में एक 42 वर्षीय ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया। हिम्मत से काम लेकर दो अन्य ग्रामीणों ने भालू को सबक सिखाया, तब कहीं जाकर ग्रामीण की जान बच सकी। पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह आमाडांड क्षेत्र में यह घटना हुई। वन परिक्षेत्र कोरबा के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में राधेलाल और चार लोग लकड़ी काटने गए हुए थे। ये सभी कुछ दूरी पर अपने काम में व्यस्त थे। इसी दरम्यान दो भालुओं ने अचानक उपस्थिति दर्ज कराते हुए गांव के निवासी राधेलाल पर हमला बोल दिया। उसके सिर और हाथ-पैर में भालुओं ने जख्म दिए। पीड़ित की चीख सुनकर नजदीक में मौजूद तीन साथियों ने साहस दिखाया और अपने पास रखे बचाव के साधन से भालुओं को सबक सिखाया। आक्रमण तेज होने और ग्रामीणों के भारी पडऩे से दोनों भालू दुम दबाकर यहां से चलता हो गए। बाद में ग्रामीणों ने जख्मी हुए अपने साथी को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों की निगरानी में पीड़ित का उपचार चल रहा है। औपचारिक रूप से वन विभाग ने इस मामले में पीड़ित को 500 रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई है। अन्य प्रावधानों के अंतर्गत राधेलाल को लाभान्वित करने की बात कही गई है।

Spread the word