रचनात्मक शिक्षण के लिए शिक्षिका लक्ष्मी सम्मानित
कोरबा 1 फरवरी। जनसंचार क्षेत्र में काम कर रहे एक राष्ट्रीय फाउंडेशन के द्वारा शिक्षण जगत के लोगों को प्रोत्साहित करने का काम जारी है। इसी कड़ी में कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड अंतर्गत जूनाडीह पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी तिवारी को रचनात्मक शिक्षण एवं सीखने की सहायक सामाग्रियों के अधिकतम प्रयोग व विद्यार्थियों की अभिरूचि को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ कम्प्लीशन दिया गया।
शिक्षिका तिवारी ने दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं डिजिटल डिजाइन एजुकेशन फॉर स्कूल से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके साथ उन्होंने डिजाइन, एनिमेशन और विडियो एडिटिंग के उन तरीकों को समझने के साथ इसके बहुआयामी उपयोग पर काम करने की विधियां सीखीं, जो शैक्षणिक संस्था में विद्यार्थियों को आसानी से विषयवस्तु का समझाने में सहायक होती है। इससे पहले उनके ऐसे प्रयासों को अलग-अलग स्तर पर सराहा गया।