December 23, 2024

महाराष्ट्र में बंधक श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए कलेक्टर की पहल

लातूर के डीएम को दस श्रमिकों की सकुशल घर वापसी के लिए लिखा पत्र

कोरबा 2 फरवरी। कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के लगभग 10 मजदूरों के महाराष्ट्र के लातूर जिले में बंधक के रूप में काम करने की सूचना को कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने गंभीरता से लिया है। सूचना मिलते ही तत्काल कलेक्टर ने सभी श्रमिकों की सकुशल घर वापसी के लिए महाराष्ट्र राज्य के लातूर जिले के जिला दण्डाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र की प्रति महाराष्ट्र राज्य के श्रम आयुक्त को भी भेजकर तत्काल जरूरी कार्रवाई करने का आग्रह कलेक्टर श्रीमती साहू ने किया है।

उल्लेखनीय है कि हरदीबाजार तहसील के ग्राम भादा कछार के निवासियों ने उनके क्षेत्र के 10 लोगों से महाराष्ट्र राज्य के लातूर में स्थित गन्ना कटाई ठेकेदार के यहां काम करने जाने की सूचना मिली है। ग्रामवासियों ने स्थानीय विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा को इस संबंध में आवेदन भी देकर बंधक लोगों को छुड़ाने का अनुरोध किया है। ग्रामवासियों ने बताया है कि रतनपुर तहसील के लिम्हा गांव के निवासी हेमंत कुमार ने भादा कछार के 10 मजदूरों को गन्ना कटाई के लिए महाराष्ट्र के ठेकेदार के पास भेजा है। लातूर जिले के ग्राम एलोरी के ठेकेदार ज्योतिराम कुंडलीक सेवाले ने इन मजदूरों को गन्ना कटाई के काम में लगाया है। ठेकेदार कुंडलीक सेवाले लातूर जिले के थाना भागा क्षेत्र के मारूति महराज शक्कर कारखाने के लिए गन्ना कटाई के काम से संबद्ध हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि यहां गये क्षेत्र के श्रमिकों ने ठेकेदार द्वारा परेशान किये जाने और मारपीट कर जबरदस्ती काम कराने की शिकायत दूरभाष पर की है। ठेकेदार श्रमिकों को मजदूरी भी नहीं दे रहा है और बंधक बनाकर काम करा रहा है। बंधक मजदूरों ने इस बारे में कोरबा जिले के श्रम विभाग के अधिकारियों से भी दूरभाष पर बात कर अपनी व्यथा सुनाई है और उन्हें जल्द से जल्द सकुशल वापस ले जाने का अनुरोध किया है। श्रमिकों की परेशानी और उनके परिजनों में चिंता का भाव देखकर कलेक्टर ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लिया है और लातूर जिले के जिला दण्डाधिकारी को पत्र लिखकर कोरबा के इन 10 श्रमिकों के सकुशल घर वापसी का आग्रह किया है।

Spread the word