November 22, 2024

भू-धसान प्रभावित किसानों के लिए माकपा ने मांगा मुआवजा

कोरबा 2 फरवरी। एसईसीएल की सुराकछार-बलगी के कोयला खदानों में डि.पिल्लरिंग के कारण सुराकछार बस्ती में हुए भू-धसान से प्रभावित किसान को हुए खेती-किसानी के नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कोरबा जिला सचिव प्रशांत झा के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कटघोरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा तथा उन्हें भू.धसान से हो रहे नुकसान की जानकारी देते हुए प्रभावित किसानों को दो वर्ष 2020-21,2021-22 के नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने, प्रभावित भूमि का समतलीकरण कर खेती करने योग्य बनाने की मांग कि है।

माकपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया जिसमें किसान नेता जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू,जय कौशिक,रघु लाल यादव,अंजोर सिंह, राकेश सिंह, परमेश्वर सिंह,मोहर दास, विशाल राम,जयपाल यादव, नरेंद्र पाल सिंह, महिपाल सिंह कंवर भी शामिल थे। प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद माकपा प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन कटघोरा एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में माकपा ने कहा कि 2009 के बाद सैकड़ों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि भू-धसान के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

Spread the word