December 23, 2024

एमटीके बेस्ट के सामने से बाइक की चोरी

कोरबा 2 फरवरी। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा के बेस्ट एमटीके परिसर से एक कर्मचारी की हीरो होंडा बाइक की चोरी हो गई। प्रगति नगर कॉलोनी के आवास क्रमांक एमक्यू 1649 रहने वाले कर्मचारी कौशल प्रसाद ने दीपिका पुलिस थाना को इस बारे में सूचना दी है। इसमें बताया गया कि कर्मचारी गत दिवस ड्यूटी पर गया हुआ था। एमटिके कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद जब वह वापस आया तो उसकी दुपहिया गाड़ी सीजी 15 डीपी 1943 सामने नहीं थी। पुलिस से कहा गया है कि इस मामले की जांच पड़ताल करने के साथ दोपहिया चोरी करने वाले का पता लगाया जाए।

Spread the word