November 7, 2024

वाहन ने खंभे को मारी ठोकर, विद्युत कालोनी में अंधकार

कोरबा 5 फरवरी। कोरबा जिले सहित प्रदेश के बड़े हिस्से को रोशन करने वाली हसदेव ताप विद्युत परियोजना की आवासीय कालोनी पिछली रात से अब तक अंधकार में डुबी हुई है। यहां के एक इलाके के गड्ढों को पाटने के लिए राख डंप करने के दौरान वाहन ने एक खंभे को ठोक दिया जिसके बाद कई और खंभे चपेट में आए। स्थिति को सामान्य बनाने के लिए कोशिश की जा रही है लेकिन पिछले कई घंटों से यहां के लोग परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि 8 बजे आसपास यहां पर हादसा हुआ। खबर के अनुसार क्रांति शांतिनगर क्षेत्र में काफी समय से बनी समस्या को दूर करने के लिए सीएसईबी का सिविल विभाग अब गंभीरता दिखा रहा है। बिजली घर से उत्सर्जित राख का उपयोग ऐसे गड्ढों को पाटने के लिए किया जा रहा है। कंपनी ने ठेके पर इस काम को दिया है। संबंधित एजेंसी के द्वारा मालवाहक के जरिए राख डंप कराई जा रही है। रात्रि में भी यह काम चल रहा था। इसी दरम्यान वाहन के डाला को लिफ्ट करने के दौरान उसके पिछले हिस्से से विद्युत लाइन का तार खींचा गया। नतीजा यह हुआ कि रगड़ खाने के साथ खंभा पर आधारित बिजली तार अत्यधिक दबाव में आ गया और खंभा उखड़ गया। इसके असर से अगले हिस्से के पांच खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और फौरी तौर पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मामले की जानकारी होने पर विद्युत अमला हरकत में आया। ज्ञात हुआ कि इस घटना के कारण विद्युत मंडल कालोनी बल्कि आसपास के बड़े हिस्से की रोशनी चली गई और लोग परेशान हो गए। वितरण कंपनी के द्वारा रात्रि से इस दिशा में सुधार संबंधी काम शुरू कराया गया लेकिन कोई परिणाम नहीं आ सके। बताया गया कि स्ट्रक्चर पर मुसीबत आई है इसलिए सबसे पहले इसे खड़ा करना होगा। अगली कड़ी में तार खींचने होंगे। वैकल्पिक व्यवस्था क्या हो सकती है इसके लिए जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं।

Spread the word