December 23, 2024

View Post

कोरबा 5 फरवरी। जिला उद्योग संघ कोरबा के महासचिव एवं शहर के प्रतिष्ठित नागरिक विमल कोहली का आकस्मिक निधन हो गया। वे स्टार एलॉयस एन्ड केमिकल के संचालक थे। पिछले दिनों तबियत बिगडऩे पर उन्हें रायपुर ले जाया गया था जहां 4 फरवरी की रात दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे अपने पीछे पुत्री सहित 4 भाई, बहन का भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। लोगों में काफी मिलनसार और सहज सरल स्वभाव वाले विमल कोहली का निधन की खबर मिलते ही उनके शुभचिंतकों एवं व्यवसायी वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान डी.डी.एम रोड स्थित एस.एस.ग्रीन से 6 फरवरी रविवार को प्रातरू10.30 बजे निकाली जाएगी। उन्हें मोतिसागरपारा स्थित मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी जाएगी।

Spread the word