December 25, 2024

यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

कोरबा 6 फरवरी। एक लाल की रंग यात्री बस ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक की मौत घटनास्थल पर हो गई व दूसरे ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। दोनों ही युवक छुरी के रहने वाले बताए जा रहे। इसकी खबर मिलते ही छुरी में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार कटघोरा-कोरबा मार्ग गोपालपुर पाइलाइन के पास शाम करीब सात बजे हुई। छुरी के इंदिरा चौक सांस्कृतिक चौक के पास निवासरत शैलेंद्र मरकाम 29 वर्ष व रावणभाठा के निवासरत अविनाश श्रीवास्तव 27 वर्ष कोरबा स्थित एक गैस एजेंसी में कार्य खत्म करने अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे। अभी गोपालपुर स्थित पाइप लाइन के पास पहुंचे थे कि चिरमिरी से कोरबा की ओर जा रही एक लाल रंग बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी जबरदस्त था कि स्थल पर ही अविनाश श्रीवास्तव की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल पड़े शैलेंद्र को अस्पताल ले जाने लगे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस ने स्थल पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को मर्च्यूरी में रखने भेज दिया। निरीक्षक नवीन देवांगन ने बताया कि मामले दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र चालक को पकड़ कर बस जब्त की जाएगी।

Spread the word