December 23, 2024

निगम की सार्वजनिक लाईब्रेरी में हुई सरस्वती पूजा

कोरबा 6 फरवरी। गीतांजलि भवन स्थित निगम की सार्वजनिक लाईब्रेरी में बसंत पंचमी के अवसर पर मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने मॉं विद्यादायनी की पूजा अर्चना की।

नगर पालिक निगम कोरबा की सार्वजनिक लाईब्रेरी पुराना बस स्टैण्ड स्थित गीतांजलि भवन में संचालित हैं, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया था। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने मॉं विद्यादायनी की पूजा अर्चना की तथा आमनागरिकों की यश, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर पार्षद दिनेश सोनी एवं धरम निर्मले, एल्डरमेन बच्चू मखवानी एवं सनददास दीवान आदि ने भी मॉं वीणावादनी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर निगम के उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, पूर्व लेखाधिकारी पी.आर.मिश्रा, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी एवं सुनील वर्मा, राजस्व अधिकारी के.एस.क्षत्रिय, निगम के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी डॉ.शिरीन लाखे, लेखापाल अशोक देशमुख, ए.एल.कैवर्त, उत्तम साहू, राज अग्रवाल, अशोक जायसवाल, लक्खुप्रसाद रसतोगी, रघुराम यादव, कमल भारती, राजेन्द्र कुमार, गुलाब सिंह, बृजलाल निर्मलकर, बलराम प्रसाद साहू आदि के साथ अन्य लोगों ने भी मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना की।

Spread the word