December 24, 2024

एसपी रात को निकले निरीक्षण में, चार लापरवाह आरक्षक लाइन अटैच

कोरबा 8 फरवरी। रात्रि गश्त में निकले पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को चार पुलिस कर्मी ड्यूटी स्थल पर नहीं मिले। इस पर पटेल ने चारों को कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर कर दिया तथा सीएसईबी व मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

शहर की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मियों की गश्त करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन उचित ढंग से कर रहे हैं अथवा नहीं। इसकी जांच करने पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल रविवार की रात शहर में रात्रि गश्त व्यवस्था जांचने के उद्देश्य औचक निरीक्षण करने निकल गए। इस दौरान चार पुलिस कर्मी इनमें आरक्षक डोमन मधुकर, आरक्षक, अश्विनी कुमार मरार दोनों थाना बाल्को, आरक्षक,चंद्रहास कश्यप व आरक्षक अश्विनी ओगरे दोनों चौकी रामपुर को कार्य में लापरवाही बरतना पाया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक पटेल ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही रात्रि में गश्त व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिम्मेदार दो पुलिस अधिकारी सीएसईबी व मानिकपुर चौकी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। पटेल ने गश्त पर मुस्तैदी से ड्यूटी करते पाए गए आरक्षक सुरेंद्रपाल कंवर थाना कोतवाली को 100 रुपये नगद इनाम से भी पुरस्कृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक पटेल ने निरीक्षण के दौरान देखा कि चौकी प्रभारी सीएसईबी व चौकी प्रभारी मानिकपुर ने रात्रि गश्त में पाइंट ड्यूटी पर कर्मचारियों को नहीं लगाया था, मात्र वाहन पेट्रोलिंग लगाया था। चौकी प्रभारियों द्वारा बरते गए लापरवाही पर भी उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है।

Spread the word