December 23, 2024

दत्तक पुत्री का कन्यादान करेंगे डॉ.महंत दंपत्ति

कोरबा 9 फरवरी। कहा गया है कि धरती पर जन्म लेने के साथ ही संतान की परवरिश की भी व्यवस्था ऊपर वाला कर देता है। कुछ ऐसा ही घटनाक्रम कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधानसभा व पाली विकासखंड के ग्राम लाफा में हुआ। यहां के रहने वाले चमरा दास.श्रीमती वेद कुंवर के घर 24 साल पहले जन्म लेने वाली सरस्वती को बचपन से मां का आंचल नहीं मिला। पत्नी की मौत के बाद इस बच्ची का लालन-पालन चमरा दास के लिए मुश्किल था लेकिन गरीब घर में जन्म ली हुई इस बच्ची सरस्वती को डॉ.चरणदास महंत ने गोद लिया।

Spread the word