December 24, 2024

प्रस्तावित एनएच से लाभ लेने बड़े स्तर पर चल रहा जमीनों का हेर फेरः हितानंद अग्रवाल

कोरबा 9 फरवरी। वार्ड क्रमांक 47 के चोरभट्टी बस्ती के सैकड़ों लोग नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद रितु चौरसिया, पार्षद पुष्पा कंवर, पार्षद नरेंद्र देवांगन एवं रतीराम के साथ जिलाधीश कार्यालय में नजर आए।पता करने पर बात सामने आई कि चोरभट्टी बस्ती में जमीनों का बड़ा हेरफेर चल रहा है। जिस जगह से कटघोरा से चांपा के मध्य बनने वाले प्रस्तावित एचएन-149 बी गुजरनी है, उसके अगल-बगल के पुराने काबिज लोगों की जमीन को पीछे कर दिया गया है एवं सांठगांठ कर नए लोगों की जमीन सामने की तरफ दर्शा दी गई है। मुआवजे के लालच में जमीनों का प्रशासन से मिलकर कुछ लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर हेरफेर किया जा रहा है।

इसी सिलसिले में चोरभट्टी के निवासियों के साथ नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद पुष्पा कंवर, पार्षद नरेंद्र देवांगन एवं अन्य लोग जिलाधीश के कार्यालय पहुंचे जहां एडीएम महोदय से मुलाकात कर सभी ने इसके विरोध में पत्र दिया। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बतायात की बस्ती के सीधे साधे लोगों के साथ ही नहीं वरन यह खेल कई जगहों पर खेला जा रहा है। खास तौर पर जहां शासकीय जमीन हो उन स्थानों पर भी जमीनों की हेराफेरी हो रही है। प्रशासन मौन है, लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे। बस्ती वासियों को उनका अधिकार निश्चित ही मिलना चाहिए।

Spread the word