December 24, 2024

कोरबा 9 फरवरी। प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग को बंद करने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले 20 साल के रोहन अग्रवाल भारत भ्रमण पर निकले हैं इस बीच अपनी 550 दिनों की यात्रा पूरी करते हुए छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में उनका आगमन हुआ।

अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा रविवार को रोहन अग्रवाल का जोर शोर से स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया। सर्वप्रथम रोहन अग्रवाल का आगमन कोरबा में प्रवेश करते ही उनके साथ रोटरी क्लब कोरबा के सदस्यों की पूरी टीम सीतामढ़ी चौक से माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया एवं पैदल यात्रा कर पुराना बस स्टैंड जैन भवन में एक कार्यक्रम रख कर उनका सम्मान एवं स्वागत किया गया। ज्ञात हो रोहन ने अब तक 16 राज्यों की पदयात्रा पूरी कर ली है जिसमें करीब 10000 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने अकेले पैदल की और 40000 किलोमीटर तक की यात्रा लिफ्ट लेकर पूरी की है इस तरह वह 50000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं उन्होंने अपने संबोधन में बताया प्लास्टिक प्रदूषण की इस्तेमाल होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करना मेरा लक्ष्य है रोहन ने कहा केवल भारत भ्रमण करने के बाद अन्य राज्यों की यात्रा करते हुए बांग्लादेश म्यांमार नेपाल सहित अन्य देशों के रास्ते से साइबेरिया भी जाएंगे इस बीच प्लास्टिक व पॉलिथीन किस से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करते हुए इसका उपयोग किस तरह करना चाहिए अपने उद्बोधन में कहा प्लास्टिक को खत्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन इसे रीसायकल कर इसका उपयोग कम किया जा सकता है रोटरी क्लब कोरबा के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ने उनका स्वागत कर उनका संछिप्त परिचय क्लब को दिया एवं रोटरी क्लब कोरबा द्वारा चलाए जा रहे हैं मिशन ’प्लास्टिक फ्री कोरबा’ के तत्वाधान में करीब 100 कपड़ों के थैले बाजार में वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल सचिव भूमिका अग्रवाल, राकेश अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष पारस जैन,नितिन चतुर्वेदी, रवि नाहटा,सतनाम मल्होत्रा, आशीष अग्रवाल,रजनीश अग्रवाल एप्रशांत मुरारका, संजय अग्रवाल गुड़ु, प्रेम गुप्ता, संतोष जैन,अमित भोज़ासिया, किशोर अग्रवाल रोटरी क्लब पावरसिटी जमनीपाली से अध्यछ दीनदयाल अग्रवाल,सचिव संदीप शर्मा आदि उपस्थित थे आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word