November 7, 2024

अकारण निलंबन, भेदभाव, ओवर टाइम व खराब सड़कों को लेकर डंपर ऑपरेटरों ने किया काम बंद

कोरबा 10 फरवरी। एसईसीएल गेवरा के वेस्ट एमटीके के डंपर ऑपरेटरों ने डंपर को चलाने से इनकार कर दिया है। कारण पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा दबाव पूर्वक काम लिया जा रहा है। निर्धारित समय 8 घंटे से अधिक ड्यूटी करवाया जा रहा है साथ ही खदान की सड़क भी काफी खराब है जिनमें डंपरों को चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है l इसके अलावा बेवजह कर्मचारियों को निलंबित करना, ईस्ट और वेस्ट के कर्मचारियों के साथ भेदभाव करना भी कारण बताया जा रहा है l काम बंद में शामिल सभी ऑपरेटर प्रोजेक्ट जीएम गेवरा एसपी भाटी को हटाने की भी मांग कर रहे हैंl इन सभी मुद्दों को लेकर आज गुरुवार को पहली व दूसरी पाली में डंपर नहीं चलाया गया हैl साथ ही रात्री पाली में भी काम नही करने की चेतावनी दी गयी है। डंपर ऑपरेटरों का कहना है कि अगर प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानता तो डंपर नहीं चलेगी, जिसका जवाबदार एसईसीएल गेवरा प्रबंधन होगाl

आपको बता दें डंपर चालकों की हड़ताल से गेवरा खदान में कोयला एवं मिट्टी डिस्पैच का काम प्रभावित हो गया है l
दूसरी पाली में भी मिट्टी और कोयले का डिस्पैच प्रभावित रहा है। ऑपरेटरों का आरोप है कि अपनी मांग रखने पर प्रशासन द्वारा 1 दिन के हड़ताल पर 8 दिन का वेतन काटने का नोटिस निकाल दिया गया है, जो कि प्रशासन के तानाशाही रवैये को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

Spread the word