December 24, 2024

कोरबा 11 फरवरी। छ.ग.हाईकोर्ट अधिवक्ता एवं पूर्व उप महाधिवक्ता सुदीप अग्रवाल को डॉ. सी. वी. रमन विश्व विद्यालय द्वारा पीएचडी विधि की उपाधि दी गई। उन्होंने अपना शोध छत्तीसगढ़ राज्य में मानव तस्करी एक विधिक अध्ययन अनुसूचित जन जाति के विशेष संदर्भ में निर्देशक प्रो डॉ. जे के पटेल के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। शोध कार्य का समग्र मूल्यांकन भोपाल, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्वान प्राध्यापकों द्वारा किया जाकर उन्हे पीएचडी विधि की डिग्री प्रदान करने की अनुशंसा की गई थी।

डीयू के छात्र रहे सुदीप श्रीमती निर्मला अग्रवाल एवं पूर्व सीएस डॉ व्ही के अग्रवाल के पुत्र हैं। जिन्हे पूर्व में भी विधि के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु राज्यपाल छग, छग उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति आर रामचंद्रन मेनन तथा भारतवर्ष के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति के जी बालकृष्णन द्वारा प्रशस्थि पत्र एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है।

Spread the word