March 18, 2025

पुलिस द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

कोरबा 12 फरवरी। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा अपराधों की रोकथाम एशातिर भगोड़े अपराधियों के धरपकड़ तथा अवैध प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु समस्त जिले में एक साथ नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों के चेकिंग एवम इलाके पे पैदल गश्त के निर्देश दिए गए हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व एवम सम्बंधित अनुविभाग के राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना चौकी प्रभारियों द्वारा एक साथ समस्त जिले में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच एवम पैदल गश्त किया जा रहा है । चेकिंग के दौरान अवैध एवम संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाए गए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा।

Spread the word