December 23, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना के 17 स्वयं सेवकों ने ए.प्रमाण-पत्र परीक्षा दिलाई

कोरबा 13 फरवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के लिए ए.प्रमाण.पत्र परीक्षा आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के 17 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉण् मनोज सिन्हा के मार्गदर्शनए विद्यालय की प्राचार्य ए कुजूर की अध्यक्षता व कार्यक्रम अधिकारी आरके सिंह व व्याख्याता फिरतराम पटेल के नेतृत्व में लिखित परीक्षा के अंतर्गत रासेयो की महत्वपूर्ण तिथियां, सिद्धांत, प्रतीक पुरुष, प्रेरक नारे आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। बाह्य परीक्षक के रूप में रासेयो के जिला संगठक वायके तिवारी ने सभी स्वयं सेवकों को आजादी के अमृत महोत्सव, फिट इंडिया, जल संरक्षण, कोविड टीकाकरण, प्लास्टिक मुक्ति अभियान, पर्यावरण प्रदूषण व देश के निर्माण में युवाओं के योगदान विषय पर प्रश्न पूछे। उन्होंने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई के नायकों और उनके योगदानों की चर्चा समाज के बीच जरूरी है, तभी नई पीढ़ी को देश के गरिमामय इतिहास, योद्धाओं के बलिदानों व संघर्षों व उसके महत्व को समझाया जा सकता है, जिसकी आज महती जरूरत है। परीक्षा आयोजन में विद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रतिमा शुक्ला, व्याख्याता दिग्विजय सिंह चंद्रा, एमएस राजपूत, एमजे पाण्डेय, सुनीता श्रीवास, शैल तांड्या, चेतना सोनी, सुषमा साहू, मनीषा शांति कंवर, किरण सिंह, विद्यालय के कर्मचारी श्रवण कश्यप, कल्पना अंसारी व के एन कॉलेज के स्वयं सेवक जयप्रकाश पटेल ने सहयोग किया।

Spread the word