December 29, 2024

बीट प्रभारियों की मीटिंग में कम्युनिटी पुलिसिंग पर दिया जोर

कोरबा 13 फरवरी। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जिले में चुस्त दुरुस्त पुलिसिंग हेतु नया पहल करते हुए प्रत्येक थाने के बीट प्रभारियों का मीटिंग लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है ।

मीटिंग को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि जनता से थाना प्रभारी का जुड़ाव तो रहता ही है किंतु थाना क्षेत्र अलग.अलग बीट में विभाजित रहता है । जनता का सीधा सम्बन्ध बीट प्रभारी से रहता है ।बीट प्रभारी जनता से मित्रवत संबंध रखेंगे तो जिले की पुलिसिंग और अधिक मजबूत होगी और अपराधों एवं अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने में जनता का प्रत्यक्ष सहयोग मिलेगा । साथ ही बीट में घटित होने वाली हर छोटी.बड़ी घटनाओं की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचेगी । मजबूत बीट होने से एक तरफ जहां बेसिक पुलिसिंग मजबूत होगा वही जनता से जुड़े होने से सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य किया जा सकेगाए एक दूसरे के प्रति परस्पर विश्वास और सहयोग का माहौल बनेगा। इस अवसर पर भोज राम पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू,आरआई अनथ राम पैकरा,सूबेदार भुनेश्वर कश्यप,उपनिरीक्षक कृष्णा साहू सहायक उपनिरीक्षक जगदीश मल्होत्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word