March 18, 2025

अनुकंपा नियुक्ति मामले में बिजली कर्मचारी संघ को मिली सफलता

कोरबा 13 फरवरी। विद्युत मंडल में बिजली कर्मचारी संघ को मृतक के परिजनों को नौकरी दिलाने में शानदार सफलता मिली है। मृतक के परिजन काफी लंबे अरसे से नौकरी पाने के लिए प्रयासरत थे। अब मात्र 8 परिजनों को ही नौकरी लगानी है। बिजली कर्मचारी संघ के द्वारा लगातार आंदोलन किये जाते रहे हैं। इसके अलावा दबाव भी कई बार बनाया गया है। काफी लंबे अरसे से मृतक के परिजनों के सामने रोजी-रोटी की समस्या होने के कारण लगातार रायपुर का चक्कर लगा रहे थे। बिजली कर्मचारी संघ के राधेश्याम जायसवाल ने बताया कि अधिकांश लोगों को नौकरी पर लिया जा चुका है। अब मात्र 8 व्यक्ति ही रह गए हैं। इसके लिए भी जोर-शोर से प्रयास किये जा रहे हैं। अधिकारियों से लगातार बात हो रही है।

Spread the word