March 18, 2025

पहाड़ी कोरवा महिला के मौत के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोरबा 13 फरवरी। 12 फरवरी 2022 को गीता देवी मेमोरियल अस्पताल कोरबा में भर्ती एक पहाड़ी कोरवा महिला की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए मामले में दोषियों के विरुद्ध तत्काल अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल से प्राप्त निर्देश के पालन में चौकी प्रभारी रामपुर द्वारा गीता देवी मेमोरियल अस्पताल के प्रबंधक एवं अन्य जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध धारा 304-ए,भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Spread the word