December 23, 2024

दर्री क्षेत्र में एक ही रात चोरों ने तोड़े दो दुकान के ताले

कोरबा 15 फरवरी। दर्री क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। एक ही रात में जैलगांव चौक में स्थित दो दुकान विवेक मोबाइल केयर व पान मसाला में चोरों ने सीट तोड़ कर अंदर घुसे और सामान चोरी कर उसी रास्ते बाहर निकल गए। सुबह संचालक जब दुकान खोलने पहुंचा तब उसे चोरी की जानकारी हुई।मामले की सूचना पुलिस में दर्ज कराई गई है।

यहां यह बताना लाजिमी होगा कि एक माह पूर्व भी विवेक मोबाइल में चोरी की घटना हो चुकी थी, उस वक्त बदमाशों ने सामान समेत करीब 25000 हजार का सामान पार कर दिया था। चोरी होने के बाद दुकान संचालक सामान को अपने साथ घर ले जाने लगा था। इसलिए इस बार चोरों का हाथ कुछ नहीं लगा पर दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और मसाला दुकान से पान मसाला का सामग्री ले भागे। मुख्य मार्ग स्थित दो दुकानों में हुई चोरी से पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल गई है। दर्री थाना क्षेत्र के ढाई माह के अंदर क्षेत्र में 12 चोरी हो चुकी है। आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है। चोरों ने अब तक ग्रीन पार्क के सामने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में चांदी के मुकुट समेत नगद 7000 हजार का चोरी कर ली थी। इसी तरह पावर सिटी सूने मकान में चोरों ने तीन घर को निशाना बनाते हुए सोना चांदी सहित लाखों की सामान पार जैलगांव चौक स्थित विवेक मोबाइल में 25000 हजार मोबाइल नगद सहित चोरी 24 जनवरी को बाइक, दर्री मुख्य मार्ग में घडी दुकान में 80 हजार नगद सहित सामान व तीन फरवरी को शासकीय स्कूल अयोध्यापुरी में मुख्य द्वार का ताला तोडकर माध्यान्ह भोजन का सामान चोरों ने चोरी कर ली थी।

Spread the word