December 24, 2024

किसानों को चलित स्पेयर पंप एवं बीज का वितरण

कोरबा 16 फरवरी। ग्राम पंचायत हरदीबाजार में कृषि विभाग द्वारा कृषि चौपाल ल ग ा क र खनिज न्यास मद से 110 हितग्राहियो को बैटरी से चलित स्पेयर पंप एवं मक्का बीज का वितरण क्षेत्रीय कटघोरा विधायक पुरुषोाम कंवर के हाथों हितग्राहियो को किया गया।

नारायणी स्व सहायता समूह हरदीबाजार को मिनी राइस मिल देकर महिला समूह को आगे बढ़ने की बात विधायक पुरुषोाम कंवर के द्वारा कही गई। किसानों को अपनी खेती किसानी में लगन पूर्वक कृषि करने की बाते कही गई हमेशा किसानों को अच्छी फसल उगाने पर ध्यान देना चाहिए किसानों की मेहनत से ही आज हम जो खाना खा रहे हैं। क्षेत्र के 6 ग्राम पंचायतो में हरदी बाजार ,कोरबी, धतूरा, जोरहा डबरी, खहरिया,बहनीकोना, शामिल हुए इस दौरान उपस्थित विधायक प्रतिनिधि रामेश अहीर,संयुक्त महामंत्री चंद्रहास राठौर, रामशरण कंवर,सैय्यद कलाम, कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी जी पी पुरैन, विकास पटेल, सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word