December 23, 2024

क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

कोरबा 16 फरवरी। रामपुर विधानसभा अंतर्गत बरपाली तहसील के गांव गड़ापाली में सतनामी बघवा क्रिकेट टीम समिति द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्षोउल्लास के साथ किया गया था।

इस प्रतियोगिता में 20 टीम ने हिस्सा लिया जिसमे फाइनल मैच में बरपाली की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया और प्रथम स्थान पर बरपाली एवं द्वितीय स्थान बरीडीह की टीम रही। बरपाली टीम के कप्तान शुभम मैन ऑफ द सीरीज रहे। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नूर ऑटो के संचालक नवाज़ नूर आरबी, सरपंच पति अजय कंवर, पूर्व सरपंच अमर कंवर, शिक्षक पुरषोाम खांडे, पंच जगदीश खांडे, फूल बाई खांडे, राजू खांडे, योगेंद्र कुर्रे, अमन बरेठ आदि मंचस्थ अतिथियो द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया जिसमें पुरस्कार के रूप में नूर ऑटो एजेंसी सरगबुंदिया बरपाली द्वारा तीनों विजेता टीम को शील्ड का वितरण एवं समिति द्वारा नगद पुरस्कार वितरित किया गया।

Spread the word