December 24, 2024

एटीएम कार्ड के आधार पर पकड़ा गया किशोरी को भगाने वाला

कोरबा 17 फरवरी। नाबालिक को भगाने के बाद युवक कई स्थान पर पुलिस से बचने छुपता रहा। पुलिस ने नाबालिक को मध्य प्रदेश के शहडोल से बरामद किया, पर भनक लगते हुए युवक फरार हो गया। एटीएम कार्ड के आधार पर पुलिस ने आरोपित को घटना के आठ माह बाद रायपुर के मांढर से गिरफ्तार किया।

मामला दीपका थाना अंतर्गत 27 जून को सामने आया। दीपका पुलिस में एक नाबालिक के पिता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए प्रमोद कुमार गोस्वामी 24 साल निवासी जांजगीर चांपा पर संदेह जताया। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया। जांच के दौरान सितंबर 2021 में मोबाइल के आधार पर आरोपित का लोकेशन मध्य प्रदेश के शहडोल में मिला, तब पुलिस टीम गठित कर आरोपित को गिरफ्तार भेजा गया। जानकारी मिलने पर आरोपित प्रमोद शहडोल से फरार हो गयाए पर पुलिस ने नाबालिक को बरामद कर लिया। जिसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया और पुनः आरोपित की पतासाजी में जुट गई। प्रमोद ने पकड़ाने के डर स अपना मोबाइल व सीम बंद कर दिया और रायपुर के मांढर में स्पंज आयरन की फैक्ट्री में काम करने के साथ वहीं रहने लगा। इस बीच पुलिस ने उसके घर जांजगीर-चांपा में कई बार दबिश दी, पर वह नहीं मिला। तब पुलिस ने आरोपित का बैंक डिटेल की जानकारी जांजगीर से लिया। इसमें उसका एसबीआइ बैंक जांजगीर में खाता मिला उसके खाते का एटीएम कार्ड का डिटेल निकालने पर पता चला कि प्रमोद रायपुर के ग्राम मांढर स्थित एक पांडेय किराना स्टोर से कई बार अपना एटीएम स्वाईप कराया है। इसके आधार पर 15 फरवरी को एक पुलिस टीम मांढर भेजी गई और पांडेय किराना स्टोर पहुंच कर स्टोर में लगे कैमरे से आरोपी की फोटो निकालकर आसपास के क्षेत्रों में पता तलाश की गई। तब आरोपित का निवास स्थल का पता चला। सिविल ड्रेस में पुलिस आरोपित का इंतजार करने लगी। प्रमोद अपनी रात ड्यूटी पूरी कर सुबह अपने घर आया तो पुलिस ने पकड़ लिया। धारा 363, 366, 376, 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते आरोपित प्रमोद को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।

Spread the word