माघ पूर्णिमा के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
कोरबा 17 फरवरी। माघ पूर्णिमा के अवसर पर नगर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के साथ लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट ने लोगों की जांच की। निःशुल्क दवाएं दे दी गई। संबंधित लोगों को आहार-विहार, ऋतुचर्या और योग प्राणायाम के लाभ से भी अवगत कराया गया।
पतंजलि आरोग्य केन्द्र में लायंस क्लब एवरेस्ट की ओर से यह पुनित काम माघ पूर्णिमा पर किया गया। क्लब प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसमें स्वास्थ सेवा को भी शामिल किया गया है। इसके तहत शिविर लगाया गया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित डॉं नागेन्द्र नारायण शर्मा ने यहां 60 से अधिक लोगों की मधुमेह संबंधी स्वास्थय जांच की। लोगों को इसके कारण, लक्षण, निवारण और सावधानी से भी अवगत कराया गया। बताया गया कि अनियमित दिनचर्या और खानपान संबंधी दोष के कारण यह बीमारी बढ़ रही है। डॉ.शर्मा ने हितग्राहियों को जानकारी दी की बीते वर्षों में इस तरह की समस्याएं नहीं थीं। वर्तमान में आलस और काम करने से छुटकारा पाने की प्रवृत्ति के चलते यह सब परेशानियां सामने आ रही है। पतंजलि केन्द्र में आयोजित किये गए शिविर के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और जीवन के लिए जरूरी आयामों की जानकारी दी गई। सभी से आह्वान किया गया कि वे खुद स्वस्थ रहते हुए दूसरों को भी स्वस्थ जीवन शैली के प्रति आगाह करें।