November 23, 2024

संयुक्त सचिव श्री रघुराज माधव राजेंद्रन ने स्याहीमुड़ी स्थित सीपेट का किया निरीक्षण

प्लास्टिक तकनीकों द्वारा बनने वाले उत्पादों का किया अवलोकन

कोरबा 18 फरवरी। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय अंतर्गत संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला कोरबा के प्रभारी अधिकारी श्री रघुराज माधव राजेंद्रन ने स्याहीमुड़ी स्थित एजुकेशन हब में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक टैक्नॉलॉजी का निरीक्षण किया। सीपेट के प्रभारी अधिकारी ने संयुक्त सचिव को सीपेट में संचालित डिप्लोमा कोर्सों और कोर्स पूरा होने के बाद विद्यार्थियों के प्लेसमेंट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान संयुक्त सचिव ने सीपेट स्थित प्लास्टिक मोल्डिंग सेंटर का भी अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न प्लास्टिक तकनीकों से बनाए जा रहे प्लास्टिक के उत्पादों खिलौने, बाल्टी, सोपकेस, पाईप, बॉटल, मोटर साइकिल के मडगार्ड, वाईजर आदि को देखा। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, जिला पंचायत के सीईओ श्री नूतन कंवर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ममता यादव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वॉरियर, एसडीएम कटघोरा श्री नंदजी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सीपेट के प्रभारी अधिकारी ने श्री राजेंद्रन को 3-डी प्रिंटिंग तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। सीपेट के अधिकारियों ने संयुक्त सचिव को 3-डी प्रिंटिंग तकनीक से बनाये गए गणेश भगवान की मूर्ति भी भेंट किया। संयुक्त सचिव ने स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सीपेट द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्रभारी अधिकारी से ली। श्री राजेंद्रन ने सीपेट के मोल्डिंग वर्कशाप में जाकर प्लास्टिक से बनने वाले बेरिंग कवर के बनने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। साथ ही प्लास्टिक तकनीकों की ट्रेनिंग ले रहे विद्यार्थियों से बात भी की। उन्होंने विद्यार्थियों से प्लास्टिक तकनीकों के कोर्स और रोजगार के संभावनाओं के बारे में भी जानकारी ली।

Spread the word