December 25, 2024

संयुक्त सचिव श्री राजेंद्रन ने पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल का किया निरीक्षण

डिजिटल क्लास रूम, लायब्रेरी एवं प्रयोगशाला कक्षाओं का किया अवलोकन

कोरबा 18 फरवरी। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय अंतर्गत संयुक्त सचिव श्री रघुराज माधव राजेंद्रन ने कोरबा शहर के पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल का निरीक्षण किया। संयुक्त सचिव ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्थित डिजिटल क्लास रूम, भौतिकी, रसायन लैब, जीव विज्ञान लैब एवं पुस्तकालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने रसायन लैब में जाकर विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे प्रेक्टिकल को भी देखा। श्री राजेन्द्रन ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संयुक्त सचिव ने लायब्रेरी में जाकर विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए रखे गये पुस्तकों का भी अवलोकन किया। उन्होंने लायब्रेरी में सभी प्रकार के ज्ञानवर्धक पुस्तकों को रखने का भी सुझाव दिया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ममता यादव, एसडीएम कोरबा श्री हरिशंकर पैंकरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज सहित शिक्षकगण एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

संयुक्त सचिव श्री राजेन्द्रन ने कक्षा ग्यारहवीं के छात्र जयेश राठौर द्वारा बनाये गये टेबल क्लाथ ड्राईंग मशीन मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा सिमरन कांत को अच्छी हैंडराईटिंग के लिए शाबाशी दी। कक्षा ग्यारहवीं की ही छात्रा विधि अग्रवाल ने संयुक्त सचिव को बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से सरकार द्वारा निःशुल्क शिक्षा सुविधा प्रदान की जा रही है।

Spread the word