October 5, 2024

संस्कार भारती कोरबा ने मनाई भरत मुनि जयंती

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और बप्पी लहड़ी को दी श्रद्धांजलि

कोरबा 18 फरवरी। संस्कार भारती जिला इकाई कोरबा ने भरत मुनि जयंती के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर जैलगांव दर्री में विविध कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान भारत माता पूजन के अवसर पर रोल ह्रश्वले प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

रोल प्ले प्रतियोगिता संस्कार भारती कोरबा इकाई द्वारा बाल, किशोर व युवा तीनों वर्ग में आयोजित की गई थी, जिसमें स्पंदन दीक्षित, प्राची नागदेव, डिकेश्वर साहू, आराध्या जायसवाल, रितिका श्रीवास,अस्मिता अग्रवाल,दर्श भारद्वाज,प्राची अग्रवाल, अंजना सिंह ठाकुर विजेता रहें। रोल प्ले प्रतियोगिता का जजमेंट डॉ शैलजा ठाकुर, चन्द्रिका गुर्जर व मनीषा अग्रवाल ने किया। साथ ही सुर सम्राज्ञी लता के गीतों की सुमधुर प्रस्तुति उपस्थित कला साधकों द्वारा दी गई। लता के अमर गीतों की प्रस्तुति करने वाले कला साधको में अभिषेष श्रीवास्तव, लक्ष्मी महंत,अनूप अग्रवाल,आशी श्रीवास्तव, कमलेश वैष्णव, अरुण दास वैष्णव, गायत्री शर्मा, हेमन्त महुलीकर, स्वाति रेगे, प्रज्ञा बरेठ, आशीष श्रीवास्तव,अमिषी उपाध्याय, मनीषा तिर्की,आदि गायक गायिकाओं का नाम शामिल है। कार्यक्रम के अंत में लता मंगेशकर और बप्पी लहड़ी जी को श्रद्धाञ्जलि अर्पित किया गया तथा सभी गायक गायिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

Spread the word