January 8, 2025

विभिन्न समस्याओं को लेकर टीचर्स एसो. ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

कोरबा 18 फरवरी। जिले के सभी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने डीईओ गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज से मिलकर चर्चा कर 7 बिंदु का ज्ञापन सौंपा गया। पोड़ी उपरोड़ा बीईओ के लगातार शिकायत पर संघ ने 31 पन्ने का दस्तावेज सौंपते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग भी की। एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत की उपस्थिति व जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में,कार्यकारी जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा डीईओ को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन को डीईओ ने गंभीरता से लेते हुए संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई की बात कही गई।

उक्तानुसार-पदोन्नति के लिए शिक्षक एलबी व प्रधान पाठक के रिक्त पदों की सूची शीघ्र जारी करेंगे। पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची में नियमानुसार सुधार कर एक-दो दिन में जारी करते हुए संयुक्त संचालक संभाग बिलासपुर को प्रेषित किया जावेगा। शिक्षक व प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति करने न्यायालय रोक हटते ही शिक्षक विहीन,एकल शिक्षक शाला को प्राथमिकता देते हुए पदस्थापना किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए बाध्य नहीं है। जीएडी नियम के अनुसार वरिष्ठता सूची का निर्धारण किया जा रहा है। पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ब्लॉक स्तरीय व जिला में संघ के पदाधिकारियों के साथ परामर्शदात्री का बैठक आयोजित किया जाएगा। पोड़ी ब्लॉक के विकास खंड शिक्षा अधिकारी जोगी के विरोध में संघ को शिकायत प्राप्त हुआ जिसे संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई हेतु 31 पन्ने का दस्तावेज डीईओ को सौंपा गया जिस पर डीईओ ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया गया। जिला अध्यक्ष मनोज चौबे कहा कि महिला शिक्षक,विकलांग शिक्षक,गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों को संलग्नीकरण वापसी के संबंध में छूट या सुविधा देने की मांग किया गया। एसोसिएशन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत चर्चा करने,कुछ बिंदुओं पर त्वरित निराकरण करते हुए शेष बिंदुओं पर ठोस आश्वासन मिलने पर डीईओ गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज को संघ के उपस्थित पदाधिकारी प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे,कार्यकारी जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा, पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडेय, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका पांडेय, कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर प्रसाद सोनवानी-जिला पदाधिकारी मनीष पांडेय, एच एल काठले आदि पदाधिकारी, शिक्षकों ने धन्यवाद ज्ञापित किये।

Spread the word