November 22, 2024

एनटीपीसी कोरबा सामाजिक सरोकारों के लिए है प्रतिबद्ध

कोरबा 18 फरवरी। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एन टी पी सी) अपने मूल कर्तव्य, विद्युत उत्पादन के साथ साथ सामाजिक सरोकार के प्रति भी संवेदनशील है। इसी अनुक्रम में शुक्रवार को एन टी पी सी कोरबा के कार्यकारी निदेशक श्री विश्वरूप बसु ने बच्चों की शिक्षा एवं जिले में कोविड- 19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, आई ए एस को 23.5 लाख रुपए की सहयोग राशि सौंपी।

विदित हो कि एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय, छुरीकला में पढ़ रहे 55 पहाडी कोरबा जनजाति के बच्चों की विभिन्न जरूरतों जैसे स्कूल बैग, गणवेश, पौष्टिक आहार, रेजीडेंशियल एवं ट्यूशन फीस इत्यादि के लिए एनटीपीसी कोरबा पूर्व से सहयोग प्रदान करता आया है एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। कलेक्टर ने एनटीपीसी की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

Spread the word