November 22, 2024

चोरी के 70 लीटर डीजल सहित बोलेरो वाहन जप्त, आरोपित गिरफ्तार

कोरबा 19 फरवरी। थाना दीपका क्षेत्रांतर्गत डीजल चोरों पर पुलिस ने कार्यवाही की है। जिसमे पुलिस ने 70 लीटर डीजल कीमती 6,500 रूपये व बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बी.सी. 3648 कीमती लगभग 9,06500 रूपये जप्त किया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 379, 34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी का नाम मनोज कुमार कुर्रे उर्फ मोटू पिता अशोक कुर्रे उम्र 32 साल निवासी लिमभाठा कोलिहादेवरी थाना बलौदा जिला जॉजगीर चॉपा हामु. सिरकी गांधीनगर थाना दीपका जिला कोरबा है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कबाड़, मोटर सायकल चोरों के विरूध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह द्वारा थाना दीपका से डीजल चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम बनाया गया था जो दिनांक 18/02/2022 को पेट्रोलिंग डियूटी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग के बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीसी 3648 में दीपका खदान से डीजल चोरी कर गांधीनगर सिकरी मोड की ओर जा रहा है कि सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर उक्त बोलेरो वाहन के चालक को पकड़ा गया जिसने अपना नाम मनोज कुमार कुर्रे उर्फ मोटू पिता अशोक कुर्रे उम्र 32 साल निवासी लिमभाठा कोलिहादेवरी थाना बलौदा जिला जॉजगीर चॉपा हामु. सिरकी गांधीनगर थाना दीपका जिला कोरबा का होना बताया। आरोपी से पूछताछ दौरान दीपका खदान से डीजल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 02 नग नीले रंग की जरिकेन में 35-35 लीटर वाली जरीकेन में भरा 70 लीटर डीजल तथा उक्त बोलेरो वाहन को आरोपी के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा धारा 41,1-4, जा.फौ./379,34 भादवि की कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Spread the word