December 24, 2024

छत्तीसगढ़ मंत्रालय में अब आम आदमी को भी 21फरवरी से मिल सकेगा प्रवेश

रायपुर 19 फरवरी। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में आम लोग जा सकेंगे। वहां कोविड की वजह से लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है। इसे लेकर गुरुवार को एक आदेश जारी कर दिया गया।

प्रतिबंध हटाते हुए सरकार की तरफ से कहा गया है कि मंत्रालय में प्रवेश की नई व्यवस्था 21 फरवरी से लागू होगी। जिन व्यक्तियों के पास मंत्रालय सुरक्षा कार्यालय से जारी स्थायी अथवा अस्थायी पास होगा उनको प्रवेश की अनुमति होगी।

विभाग के कामों से मंत्रालय आने वालों को भी परमिशन के बाद एंट्री मिलेगी। आम लोग जो शिकायत, आवेदन देने, आते हैं उन्हें गेट से ही पास जारी होगा। पास दोपहर बाद 2 बजे से 4.30 बजे तक मिलेगा।

Spread the word