December 24, 2024

मुद्रा लोन दिलाने 97 लाख की ठगी करने वाला तीसरा आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

कोरबा 20 फरवरी। प्रधानमंत्री इंप्लाइमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत मुद्रा लोन के लिए एक साल के भीतर 97 लाख से भी ज्यादा राशि की ठगी कर ली गई। शिकायत पर पुलिस ने तीसरे आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार किया। इस मामले में अभी तक तीन आरोपित पकड़े जा चुके हैं।

मोहेंद्र कुमार साहू 35 साल निवासी ई.251 केटु बिहार एनटीपीसी कालोनी दर्री ने प्रधानमंत्री इंप्लाइमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत मुद्रा लोन के लिए आनलाइन पीएमजीईपी बेबसाइट पर जाकर आवेदन किया था। पवन कुमार, जयकिशन, अनिल दत्त, विजय कुमार, नितिन सिंहा, राहुल वर्मा ने फोन से अपने को पीएमजीईपी का लोन प्रदायकर्ता व खादी ग्रामीण इंडस्ट्रीज तथा कोटेक महिंद्रा बैंक का अधिकारी कर्मचारी बताते हुए लोन स्वीकृत करने के लिए पैसा जमा करने कहा। उनके बताए विभिन्ना खातों पर 15 सितंबर 2020 से एक अक्टूबर 2021 के मध्य कुल 97 लाख 29 हजार 256 रूपये जमा किया, परंतु आरोपितों ने लोन प्रदाय नहीं किया। इस पर पुलिस ने धारा 420 भादवी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया। इस दौरान जानकारी सामने आई कि आरोपितों ने छद्म नाम व फर्जी मोबाइल, सीम का उपयोग कर प्रार्थी को प्रलोभन देकर एवं विश्वास में लेकर विभिन्न बैक खातों में धोखाधडी से रकम जमा कराया। इस मामले में पहले ही दो आरोपित नितिन कुमार व विजय कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित नितिन कुमार सिंहा द्वारा अन्य आरोपितों के साथ मिलकर संगठित गिरोह तैयार कर धोखाधडी को अंजाम दिया गया है। आरोपी विजय कुमार मोबाइल दुकान संचालक है, जो फर्जी सीम एवं बैक खाता उपलब्ध कराता था। राहुल वर्मा टीम का मैनेजमेंट देखता था। पूर्व में प्रकरण में आरोपी नितिन सिंहा से एक लाख रूपये नगद, एक फ्लैट, सोने चांदी के जेवर तथा आरोपित विजय कुमार से 30 हजार रूपये एक मोबाइल जप्त किया जा चुका है। अब इस मामले के तीसरे आरोपित राहुल वर्मा 22 वर्ष निवासी बी ब्लाक जहांगीरपुरी नार्थ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया। पुलिस ने राहुल के पास से से 25 हजार व मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपित राहुल को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Spread the word