July 8, 2024

मोबाइल के दौर में शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरीः राजेश अग्रवाल

कोरबा 20 फरवरी। शिक्षण समिति द्वारा संचालित एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त कोरबा कंप्यूटर महाविद्यालय के 22 वें वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ सीएसईबी ग्राउंड में हुआ।

कोरबा शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने उद्बोधन में कहा कि आज के इस मोबाइल के दौर में शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। शिक्षा से मानसिक विकास होता है,पर खेलकूद से मानसिक एवं शारीरिक दोनों का विकास होता है। खेल महोत्सव में सभी प्रकार के आउटडोर गेम्स दौड़, रिले रेस, लंबी कूदए खो-खो, कबड्डी, डिस्क थ्रो, शाट पुट, स्लो साइकिल रेस,400 मीटर दौड़, क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया। खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को चार हाउस में विभाजित किया गया, जिन्हे प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सर्वप्रथम 100 मीटर की दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः विजेता रहे प्रकाश राठोर पीजीडीसी, से प्रदीप खुटे ईसी, से एकिशन साहू बीकाम तृतीय से एवं छात्राओं में उषा कंवर पीजीडीसी, से कृष बीसी, तृतीय से एवं सरस्वती पीजीडीसी, से तत्पश्चात 400 मीटर की दौड़ में प्रकाश राठौर पीजीडीसी, से कृष्णा यादव पीजीडीसी, से नीलेश दिवाकर बीसी, तृतीय से और छात्राओं में बिंदु खलखो बीकाम प्रथम से, योगिता बीबी, प्रथम से, एस कामिनी पीजीडीसी, से विजेता रहे। रिले रेस में चार प्रतियोगी एक टीम बनकर बैटन लेकर दौड़ते हैं, जिसके प्रथम विजेता प्रकाश,अभिषेक,कृष्णा,महेश्वर पीडीसीएस, से और द्वितीय अकाश, अखिलेश,आदित्य, देवांग बीसी, प्रथम से रहे और छात्राओं में टिकेश्वरी,सोनिया, नेहा, स्वाति सोनम पीजीडीसी, से और द्वितीय प्रविंद्र,सरस्वती, पूजा एवं एस कामिनी पीजीडीसीए से विजेता रहे।

खेल महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम चल रहा है । इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी प्रकाश नारायण सोनी एवं त्रिभुवन लाल विश्वकर्मा के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षक गण भानु प्रताप अनंत, लता साव, मुस्कान अग्रवाल,पुष्पा भारती,नेहा विश्वकर्मा, कपीश कबीर,रंगोली दुबे,शहजादी सिद्दीकी व बाली दास महंत उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने सभी को प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात गोला फेंक में छात्राओं ने अपना बल प्रदर्शन किया। जिसमें प्रकाश राठौर पीजीडीसी, से प्रदीप कुटे डीसी, से अतुल शर्मा एमएससी से और छात्राओं में आर चंद्रिका बीसी, प्रथम से, टिकेश्वरी पीजीडीसी, से और सपना सिंह बीबी, द्वितीय से विजेता रहे तवा फेंक भी कराया गया, जिसमें प्रथम, दृतीय तृतीय क्रमशः विजेता रहे जयदीप प्रसाद पीजीडीसी, से अतुल शर्मा एमएससी सीएस से श्रीराम कौशिक बीसी, प्रथम से एवं छात्राओं में आर चंद्रिका बीसी, प्रथम से स्वाति सोनम पीजीडीसी, से व रितु पीजीडीसी से विजेता रहे।

छात्रों के क्रिकेट मैच में उन्होंने चौके छक्के मारकर मैच को और भी रोमांचक बना दिया। इसमें विजेता द्वारा 145 रन का पीछा करते हुए 147 रन बनाकर टीम सी विजेता रहे, जिसमें विकास, संजय, शुभम जेना,विनोद राहुल, शुभम कसौधन, विकास यादव,ओमप्रकाश बरेट, विनय कुमार,रामबोला एवं आदित्य सक्सेना ने खेला और द्वितीय स्थान टीम बी ने प्राप्त किया। प्रकाश शर्मा,लवदीप,आकाश तिवारी,नितेश पटेल, श्रीराम कौशिक, किशन कुमार राहुल साहू, सुजल जैस्वाल, निलेशए,कान्हा व संदीप कुंडू ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। एकल प्रतियोगिता के पश्चात खो- खो खेल करवाया गया, जिसमें प्रथम अतुलए,नीलेश,कृष्णा, प्रकाश, विनोद योगेंद्र, जयदीप, पंकज की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया

Spread the word