December 23, 2024

कुचैना मोड़ पर दबिश, कुख्यात बदमाश से 175 लीटर डीजल जप्त

कोरबा 21 फरवरी। कोरबा जिले की कुसमुंडा पुलिस ने इसे याद पेट्रोलिंग के दौरान सेना मोड़ पर दबिश दी और एक कुख्यात बदमाश को 16000 कीमत का डीजल के साथ पकड़ लिया। उसके द्वारा कुसमुंडा से डीजल लेकर दीपका जाने की बात पुलिस को बताई गई है उसके खिलाफ 379 41,1 -4 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

कुसमुंडा पुलिस थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि बीती रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि अवैध डीजल को पार करने की कोशिश की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को निर्देशित किया गया। रात्रि में 12ः00 बजे के बाद पुलिस ने कुचेरा मोड़ क्षेत्र में दबिश दी और ऑटो संख्या सीजी 12 बाय 0337 को रुकवा कर जांच पड़ताल की। मदरसा के पास कुसमुंडा निवासी सलीम खान 30 वर्ष के द्वारा 5 केन में 175 लीटर डीजल ले जाया जा रहा था। एसईसीएल कुसमुंडा से चोरी करने के बाद इसे दीपका की तरफ ले जाने की बात बताई गई। 16000 से ज्यादा की कीमत के इस डीजल को पुलिस ने चोरी का सामान मानते हुए बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी कई मामलों में सलीम पुलिस की पकड़ में आ चुका है और उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के अलावा प्रधान आरक्षक जल्वेश कंवर गुलाब सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों ने सहयोग दिया।

Spread the word