November 7, 2024

राजस्व विभाग की हेराफेरी, अब उचित मुआवजा देने की मांग

कोरबा 21 फरवरी। नगर पालिका कटघोरा के अंर्तगत जुराली के किसानों के जमीन को हल्का पटवारी आर आई व राजस्व विभाग द्वारा भारी हेरफेर करते हुए रकबा कम करके मुआवजा बना दी गई है जिसका जुराली के किसान खुलकर विरोध करते हुए उचित मुआवजा दिये जाने की मांग उठने लगी है ।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कटघोरा राजस्व के अर्तगत नगरपालिका कटघोरा के वार्ड क्रमांक 12 जुराली मे बनने वाले एन एच सडक के लिए किसानों के जमीन अधिग्रहण किया जाना है जिसमें हल्का पटवारी आर आई और राजस्व विभाग के साथ मीलीभगत कर किसानों के जमीन के खसरा कम करके मुआवजा बना दी गई है वही जमीन मे भारी उलटफेर कि गई है किसानों के नाम जमीन को किसी अन्य के नाम चढा दी गई है । क्षेत्र के किसानों के जमीन मे हेरफेर किये जाने की मामला सामने आने पर किसानों द्वारा इसका विरोध किया गया, परंतु किसानों के आवाज व उचित मांग को राजस्व अधिकारियों द्वारा ठुकरा दी जा रही है जिससे क्षेत्र के किसानों मे जन आक्रोश भडकने लगी है तथा जब तक किसानों को उचित मुआवजा नहीं दी जाती जमीन देने से साफ इंकार किये जा रहे है । इस सबंध मे कुछ किसानों का कहना है प्रशासन द्वारा किसानों के साथ खुला पक्षपात कर शोसण किया जा रहा है।

Spread the word