December 25, 2024

बायोगैस प्लांट का बायलर फटने से 5 मजदूरों की मौत

नागपुर 01 अगस्त । महाराष्ट्र के नागपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि एक फैक्ट्री में बायलर फटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है। बता दें कि देश में आज यह दूसरी घटना है, जिसमें श्रमिकों की मौत हुई है। इससे पहले आज ही दोपहर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड में क्रेन की चपेट में आकर 11 मजदूरों की मौत हो गई थी। वहीं मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस मृतकों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला नागपुर से लगे उमरेड तहसील के बेला गांव का है। यहां एक बायोगैस प्लांट में शनिवार को बायलर फटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मंगेश प्रभाकर नौकारकर, लीलाधर वामनराव शेंडे, वासुदेव लाडी, सचिन प्रकाश वाघमारे और प्रताप पांडुरंग मून के रूप में की गई है, जो वाडगांव गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

Spread the word