December 25, 2024

बालगृह मामले की हो न्यायिक जांचः सिन्हा

कोरबा 24 फरवरी। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने कोरबा कलेक्टर को एक पत्र लिखकर दर्री बाल गृह से भागे दो बालकों मे से एक सातवीं कक्षा मैं अध्ययनरत 14 वर्षीय बालक नहर में कूदकर जान दे दी। इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से न्यायिक जांच की मांग की है ।

सिन्हा ने आगे बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन स्वयंसेवी संस्था के द्वारा दर्री थाना अंतर्गत बालगृह का संचालन किया जा रहा है जिसमें 28 बच्चे है शनिवार को बाल गृह से 2 बच्चे भागकर नहर में छलांग लगा दिए जिसमें एक बच्चे की शव छाीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी संयंत्र के साइफन में फंसा हुआ 4 दिन बाद शव प्राप्त हुआ। पुलिस के गोताखोरों के जरिए सव साइफन से बाहर निकाला गया सव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों में इस बात के लिए आक्रोशित थे कि शासन के अधीन चलाए जा रहे बाल गृह में भी बच्चे सुरक्षित नहीं है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाल गृह में केवल 28 बच्चों की देखरेख भृत्यद्वारा किया जा रहा था प्रशासन एवं एनजीओ द्वारा सही तरीके से देखरेख नहीं करने के कारण उक्त घटना घटी।

Spread the word