December 25, 2024

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

कोरबा 24 फरवरी। 22 फरवरी 2022 को कोरबा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति का बैठक भाजपा कार्यालय मे सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, वही कार्यक्रम के अध्यक्षता छ.ग. भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ देवेन्द्र कुमार कश्यप ने किया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरबा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ संजय वैष्णव, कोरबा भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री डॉ रमेश महतो, कोरबा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वय जिला सह संयोजक डॉ सौरभ जायसवाल और डॉ लक्ष्मी नारायण जायसवाल शामिल हुए।

सभी अतिथियों ने अपना-अपना विचार रखा और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की किस तरह आगे विधानसभा चुनाव में भूमिका रहेगी उस पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। आगे विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी चिकित्सकों को अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जूटने को कहा गया।

बैठक में कोरबा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सभी मंडल से चिकित्सकगण उपस्थित रहे, जिनमें डॉ श्रीमती मंजुला साहू, डॉ के एन साहू, डॉ श्रीमती रितेश सुनहरे, डॉ सुनील चौहान, डॉ खेमचंद्र सिंह, डॉ लक्ष्मीप्रसाद दुबे, डॉ धनेश्वर सोनी, डॉ विष्णु कमल, डॉ राजेश खूंटे, डॉ सुधांशु शर्मा, डॉ लवकुमार साहू, डॉ छेदीलाल साहू, डॉ सुंदर लाल, महेन्द्र साहू, कमल धारिया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word